अज्ञात बोलेरो वाहन की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

अज्ञात बोलेरो वाहन की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

सरगुजा : राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में नरसंहार का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसी कड़ी मेंलखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग में स्थित ग्राम हंसडांड के समीप अज्ञात बोलेरो वाहन की ठोकर से एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक 8 मार्च दिन मंगलवार 3 बजे कपिल गडेवाल पिता जवाहर गडेवाल
उम्र 23 वर्ष साकिन ग्राम चैनपुर बड़का पारा घरेलू कार्य वश अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 ईडी 1126 से लखनपुर की ओर आ रहा था तभी अंबिकापुर के ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 09 जे 1007 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार युवक को ठोकर मार दिया जिससे युवक का एक हाथ और एक पैर टूट गया साथ ही सिर में गंभीर चोट लगा ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

प्राथमिक उपचार के लिए घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर लाया गया। लेकिन बहुत देर हो चुकी थी डॉक्टरो ने युवक को मृत घोषित कर दिया। अज्ञात बोलेरो वाहन चालक घटना स्थल से फरार हो गया। सड़क हादसे के बारे में परिजनों ने लखनपुर थाने में सूचना दी। पुलिस मकतुल युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में शोक का माहौल व्याप्त है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments