नई दिल्ली : बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्स टूरिंग बाइक सीरीज 2025 Bajaj Dominar 250 और Dominar 400 को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों ही मोटरसाइकिल को कई बेहतरीन फीचर्स से लैस करने के साथ ही लंबी दूरी की राइडिंग को और भी आरामदायक बनाने के लिए कई एर्गोनॉमिक बदलाव भी किए गए हैं। आइए इन दोनों के बारे में विस्तार में जानते हैं।
बजाज की दोनों बाइक की कीमत
2025 Bajaj Dominar 400 में क्या है नया?
इसे कई एडवांस फीचर्स के साथ लैस किया गया है। इसमें राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी दी गई है। अब बाइक में इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल बॉडी दी गई है, जिससे एक्सीलरेशन और स्मूद हो गया है। इससे कंट्रोल और रिस्पॉन्स बेहतर मिलता है। इसके साथ ही चार राइडिंग मोड्स- रोड, रेन, स्पोर्ट और ऑफ-रोड दिया गया है। आप अलग-अलग रास्तों के हिसाब से मोड बदल सकता है। इसमें बॉन्डेड ग्लास LCD डिस्प्ले दी गई है, जिस पर सभी जरूरी इंफॉर्मेशन रंगीन और क्लियर नजर आती है। नई एर्गोनॉमिक हैंडलबार डिजाइन, इंटीग्रेटेड GPS माउंट, एडवांस्ड कंट्रोल स्विचेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
2025 Bajaj Dominar 250 में क्या है नया?
Comments