उत्तर प्रदेश गोंडा जिले के किस नींबू की खेती करके कर रहे हैं. सालाना लाखों का टर्नओवर. पहले पारंपरिक खेती जैसे गेहूं और धान की की करते थे. लेकिन उसमें लागत अधिक लगती थी. इनकम कम होता था फिर मैंने सोचा क्यों ना कुछ ऐसा किया जाए. इसमें लागत कम लगे और मुनाफा अधिक हो फिर मैं नींबू की खेती की शुरुआत की जिससे सालाना लाखों का टर्नओवर हो रहा है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
प्रगतिशील किसान शिवकुमार मौर्य ने बताया की पहले पारंपरिक खेती करते थे. फिर मैंने सोचा क्यों ना कुछ ऐसा किया जाए. इसमें मेहनत कम लगे फिर मैं नींबू की खेती शुरू की. नींबू की फसल में लागत कम आती है. बाजार में इसकी मांग पूरे साल बनी रहती है.शिवकुमार मौर्य बताते हैं कि पंत 1 वैरायटी का नींबू है. यह नींबू काफी अच्छी वैरायटी मानी जाती है. उसमें फल भी काफी अच्छे आते हैं.
शिवकुमार मौर्य बताते हैं कि पंत 1 वैरायटी का नींबू लगाने के 1 साल बाद फल देना शुरू कर देता है. साल में दो बार फल देता है. नींबू औषधीय पौधा होता है. इसको कोई भी पक्षी खाते नहीं है. इससे किसान भाइयों को अच्छा लाभ हो सकता है.
शिवकुमार मौर्य बताते हैं कि एक बार लगाने के बाद 15 से 20 साल तक आप इसे फल ले सकते हैं. इसको ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है. केवल समय-समय पर इसकी कटिंग करना होता है. ताकि फल अच्छे आ सके.
ये भी पढ़े : काली गाजर की खेती किसानों को दे रही बंपर मुनाफा,जानें कैसे करें इसकी खेती
शिवकुमार मौर्य बताते हैं कि लगभग एक से डेढ़ बीघा में नींबू की खेती कर रहे हैं. शिवकुमार मौर्य बताते हैं किस साल में लगभग 1 लाख से 1 लाख 20 हजार रुपए का टर्नओवर हो रहा है



Comments