छुरिया: छुरिया विकासखंड के ग्राम हालेकोसा से मगरधोखरा जाने वाले मार्ग में बनियाटोला और कोलिहाटोला के बीच में एक पुलिया में जानलेवा गड्ढ़ा हो गया है संबंधित विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है किसी दिन कोई भयानक हादसा हो जाये इसके पहले विभाग को इस पुलिया के सुधार कार्य को कर लेना चाहिये नहीं तो कोई दुर्घटना होने से बचा नहीं जा सकता क्योेंकि इस मार्ग से प्रतिदिन लोगों का आना जाना लगा रहता है। स्कली बच्चों को भी इसी मार्ग से आना होता है, दो चक्का, चार चक्का वाहनों की कतार भी लगी रहती है। खेती किसानी का समय है किसान भाईयों और काम करने वाले सभी लोगों को इसी मार्ग से आना जाना लगा रहता है। सड़क का कुछ हिस्स भी उखड़कर बह गया है जिसे सुधरवाना बहुत जरूरी है।
मजेदार बात यह है कि यह क्षेत्र भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचित क्षेत्र है उसके बाद भी इस पुलिया और सड़क का ये हाल है। किसी भी जवाबदार जनप्रतिनिधि का इस ओर ध्यान न जाना भी साय के सुशासन की पोल खोलता है एैसे में गांव में कहां पर सुशासन नजर आ रहा है ये तो गांव वाले ही जानते हैं जनप्रतिनिधि कुछ भी कह लें बोल लें लेकिन हकीकत सबको नजर आ रही है।
शासन प्रशासन को इस बनियाटोला और कोलिहाटोला के बीच में पुलिया के गड्ढ़े और सड़क की मरम्मत जल्दी से जल्दी करवानी चाहिये यही मांग ग्रामवासियों की है।



Comments