पूर्व विधायक छन्नी साहू पुल पार कर पैदल पहुंची ग्रामीणों से मिलने दतरेंगाटोला

पूर्व विधायक छन्नी साहू पुल पार कर पैदल पहुंची ग्रामीणों से मिलने दतरेंगाटोला

छुरिया :क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार झमाझम बारिश होने के कारण सभी तरफ हाहाकार मच गया है। इस बारिश के कारण क्षेत्र के अनेक गांव के पुल पुलिया उफान पर हैं। आज सुबह पूर्व विधायक श्रीमती छन्नी चन्दू के पास ग्राम पंचायत पठानढोढ़गी के आश्रित ग्राम दतरेंगाटोला के ग्रामीणों ने फोन करके सूूचना दी कि गांव के दोनों ओर स्थित पुल पर बाढ़ का पानी आ जाने के कारण एक पुलिया बह चुकी है तथा दूसरे पुलिया पर पानी घुटने से ऊपर तक बह रहा है जहां से ग्रामीण को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। फोन पर जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक छन्नी साहू तुरंत ग्रामीणों से मिलने के लिए दतरेंगाटोला के लिए निकली गांव पहुंचने के लिये घुटने भर से ज्यादा बहाव वाले पुल को पार कर ग्रामीणों के पास पहुंची जहां उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से पूर्व विधायक को अवगत कराया साथ ही शासन से पुल निर्माण करवाने की मांग की जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि वह शासन स्तर पर इसका मांग जरूर करेंगी जैसा कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के पूर्व इस पुल को विधानसभा के बजट में जोड़कर दिया है व जल्द ही इसकी प्रशासकीय स्वीकृति के लिए प्रयास करेंगी, और जल्द से जल्द आप सभी की यह समस्या हल हो जायेगी। इस मौके पर पूर्व विधायक छन्नी साहू के साथ जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी, महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य चंद्रिका वर्मा, ब्लाक कांग्रेस मीडिया प्रभारी ललित साहू सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments