भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नामीबिया की संसद को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों देशों के रिश्तों और साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की। आपको बता दें कि ये पीएम मोदी की पहली और भारत के किसी प्रधानमंत्री की यह तीसरी नामीबिया यात्रा थी। नामीबिया की संसद को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने क्रिकेट के मुद्दे पर भी बात की। पीएम मोदी ने कहा कि अगर नामीबिया की टीम को क्रिकेट टिप्स लेने हैं तो उन्हें पता है कि किसे कॉल करना है।
क्रिकेट पर क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया की संसद को संबोधित करते हुए कहा- "मैं नामीबिया को 2027 क्रिकेट विश्व कप की सह-मेजबानी में अपार सफलता की कामना करते हुए अपनी बात समाप्त करता हूँ। और अगर आपके ईगल्स (नामीबिया की पुरुष राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का उपनाम) को क्रिकेट से जुड़ी किसी भी जानकारी की ज़रूरत हो, तो आप जानते हैं कि किसे कॉल करना है।"
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
द्विपक्षीय व्यापार 800 मिलियन डॉलर पार
नामीबिया की संसद को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोग नामीबिया के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान नामीबिया के साथ गर्व से खड़े रहे थे। हम आपके स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों का सम्मान करते हैं। पीएम मोनी ने आगे बताया कि भारत और नामीबिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार 800 मिलियन डॉलर को पार कर गया है। पीएम मोदी ने इस दौरान क्रिकेट की एक लाइन कही। उन्होंने कहा- We are just warming up. We will score faster and score more." पीएम मोदी ने भारत में चीतों को लाकर बसाने में सहयोग के लिए भी नामीबिया के प्रति आभार व्यक्त किया।
सार्थक और सफल यात्रा- विदेश मंत्रालय
पीएम मोदी 5 देशों की यात्रा पर रवाना हुए थे। इस दौरा पीएम मोदी ने घाना, त्रिनिदाद टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा की। इसी क्रम में उन्होंने नामीबियाई संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। नामीबिया उनकी यात्रा का अंतिम पड़ाव था। बुधवार को नामीबिया की अपनी यात्रा समाप्त कर के पीएम मोदी स्वदेश रवाना हो गए। विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी की 5 देशों की यात्रा को अत्यधिक सार्थक और सफल यात्रा बताया है।
ये भी पढ़े : टैरिफ की मार से फिलहाल भारत को राहत,अमेरिका ने किया लिस्ट से बाहर