छत्तीसगढ़ में सत्ता के लिए संघर्ष लेकिन छत्तीसगढ़ महतारी विस्मृत 

छत्तीसगढ़ में सत्ता के लिए संघर्ष लेकिन छत्तीसगढ़ महतारी विस्मृत 

 रायपुर  :  छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने बड़े कार्यक्रम किए, लेकिन इन कार्यक्रमों के दौरान मंच से छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर गायब रही। वहीं, मैनपाट में छत्तीसगढ़ी गाने और मांदर की थाप पर सीएम साय और मंत्री डांस करते नजर आए।

जबकि कांग्रेस के कार्यक्रम में एंट्री को लेकर धक्का-मुक्की हो गई। जिस पर फूलोदेवी नेताम ने सिक्योरिटी पर नाराजगी जताई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इन कार्यक्रमों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर तंज कस रहे हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

दरअसल, कांग्रेस ने 7 जुलाई को रायपुर में किसान जवान संविधान जनसभा का आयोजन किया था। वहीं, 7 से 9 जुलाई तक मैनपाट में बीजेपी प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम हुआ। इन दोनों कार्यक्रम से छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो गायब थी। जबकि चुनाव के दौरान दोनों ही पार्टियों ने अपने बैनर-पोस्टर और सभा में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगाई थी।

कांग्रेस कार्यालय में प्रवेश को लेकर बवाल

7 जुलाई को रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा के बाद जब नेता साइंस कॉलेज से राजीव भवन पहुंचे, तो गेट पर रोके जाने से कार्यकर्ताओं में नाराजगी दिखी। कुछ कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नेताओं को अंदर जाने से रोका जा रहा है।

वायरल वीडियो में एक कार्यकर्ता गेट पर खड़े लोगों से कहता दिखा कि, दादागिरी कर रहे हो क्या? धक्का-मुक्की के बीच एक महिला कार्यकर्ता असहज हो गई।

फूलोदेवी नेताम को लगा धक्का, सिक्योरिटी पर भड़कीं

इस बैठक के बाद जब महिला कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम बाहर निकल रहीं थीं, तभी पीछे से किसी का धक्का लग गया। नेताम ने तत्काल नाराजगी जाहिर की और मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स को फटकार लगाई। फूलोदेवी नेताम की प्रतिक्रिया का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

भूपेश बघेल का विनोद तावड़े पर हमला

मैनपाट में भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को लेकर भूपेश बघेल ने तंज कसा है। सोशल मीडिया पोस्ट पर बघेल ने लिखा कि महाराष्ट्र चुनाव में एक महासचिव को 5 करोड़ कैश बांटते पकड़ा गया, वही अब छत्तीसगढ़ में प्रशिक्षण देने आए हैं। भ्रष्टाचार ही भाजपा का प्रशिक्षण एजेंडा है।

ये भी पढ़े : जुलाई में इस विधि से करें तोरई की खेती होगा बंपर मुनाफा

अमित शाह का दौरा टला, कांग्रेस का कटाक्ष

भाजपा के प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मैनपाट दौरा प्रस्तावित था, लेकिन ऐन वक्त पर दौरा रद्द हो गया। कांग्रेस ने कहा कि, दाल में कुछ काला नहीं, पूरी दाल ही काली है। कांग्रेस ने यह भी सवाल उठाया कि राज्यपाल रमेन डेका ने गृहमंत्री को क्या ऐसा फीडबैक दिया कि उन्होंने छत्तीसगढ़ का दौरा रद्द कर दिया ?






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments