नई दिल्ली : गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market) में मजबूती आई। अमेरिकी शेयर बाजार के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज एसएंडपी 500 (S&P 500) और नैस्डैक कम्पोजिट (Nasdaq Composite) में गुरुवार को मजबूती आई। माना जा रहा है कि निवेशक टैरिफ की चिंताओं को नजरअंदाज करना जारी रखे हुए और खरीदारी कर रहे हैं। एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट दोनों ही अपने नए ऑल-टाइम हाई पर बंद हुए। इनमें एसएंडपी 500 0.27% बढ़कर 6,280.46 पर बंद हुआ। वहीं टेक-हेवी एक्सचेंज नैस्डैक 0.09% बढ़कर 20,630.67 पर बंद हुआ। इनके अलावा डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones) 192 अंक या 0.43% बढ़कर 44,650.64 पर बंद हुआ। जहां एक तरफ अमेरिकी शेयर बाजार में मजबूती आई, तो वहीं दूसरी तरफ एशियाई बाजारों (Asian Stock Market) का रुख मिला-जुला है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
SSE Composite और Nikkei 225 हैं फ्लैट
शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में चीन का SSE Composite और जापान का Nikkei 225 फ्लैट हैं। इनमें निक्केई मात्र 7 अंक चढ़कर 39,653.76 पर और SSE Composite 1.68 अंक बढ़कर 3,511.37 पर है।
वहीं हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग 47.23 अंक चढ़कर 24,075.60 पर है, जबकि साउथ कोरिया का Kospi 1.18 अंक गिरकर 3,182.05 पर है।
कनाडा पर टैरिफ लगाएंगे Trump
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा पर 1 अगस्त से 35 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को लिखे पत्र में कहा, "अमेरिका के साथ काम करने के बजाय, कनाडा ने अपने टैरिफ लगाकर जवाबी कार्रवाई की।"
ट्रम्प ने गुरुवार को ऐलान किया कि वे अधिकतर कारोबारी साझेदारों पर 15 या 20 फीसदी टैरिफ लगाएंगे। इस ऐलान से ग्लोबल मार्केट पर दबाव पड़ सकता है।
ये भी पढ़े : आज से शिव आराधना का महापर्व सावन शुरू, जानें शुभ मुहूर्त और पंचांग
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। स्टॉक मार्केट में जोखिमों होता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
Comments