दुर्ग : अधिवक्ता के साथ न्यायालय परिसर में ही गाली गलौज कर मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115 (2), 296 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है. पुलिस ने बताया कि प्रार्थी ललित अडिल पेशे से अधिवक्ता है और वह वार्ड 40 केलाबाड़ी निवासी है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
वह 1985 से लगातार वकालत कर रहे हैं. 17 जून को मैडम रंजू रावत की कोर्ट में उसके पक्षकार श्रीमती विनीता साहू उसके पति के साथ काउंटर तलाक प्रकरण में काउंसिलिंग एवं राजीनामा की पेशी की तिथि थी. जिसकी पेशी में विनीता साहू 11 बजे न्यायालय में उपस्थित हुई थी और कमलेश साहू 3.30 बजे उपस्थित हुआ. विनीता साहू की ओर से राजीनामा की चर्चा कमलेश से करने पर वह उत्तेजित होकर प्रार्थी के साथ गाली गलौज करते हुए आपराधिक बल का प्रयोग किया, इससे प्रार्थी का चश्मा भी टूट गया था.
Comments