आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर तीन हफ्ते बाद भी फीकी नहीं पड़ी, बैकफुट पर आ गई मां

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर तीन हफ्ते बाद भी फीकी नहीं पड़ी, बैकफुट पर आ गई मां

नई दिल्ली :  आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर तीन हफ़्ते पूरे करने वाली है। फिल्म 20 जून को रिलीज हुई थी। तब से लेकर अभी तक इसका सफर काफी अच्छा रहा है। भले ही पहले दो हफ्तों की तुलना में फिल्म ने अपने तीसरे हफ्तें में अभी तक गिरावट दिखाई हो लेकिन काजोल की मां और अनुराग बासु की मेट्रो इन दिनों के बीच इसने मजबूत पकड़ बनाई हुई है।

तीन साल बाद आमिर खान की वापसी

आर.एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित,'सितारे ज़मीन पर'आमिर खान की साल 2007 में आई फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है। इस फिल्म को एक्टर के कमबैक के तौर पर भी देखा जा रहा है।'लाल सिंह चड्ढा' के लगभग तीन साल बाद आमिर खान ने पर्दे पर वापसी की है। इससे पहले वो ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आए थे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

क्या रही फिल्म की सबसे मजबूत कड़ी

आमिर खान के साथ फिल्म में जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आई थीं। उनके साथ में 10 डाउन सिंड्रोम से प्रभावित बच्चे थे जोकि फिल्म की जान थे। आमिर खान ने इस फिल्म के लिए सबसे अच्छी बात ये की थी कि उन्होंने किसी कलाकार को ना लेकर इस बीमारी से सच में ग्रस्त बच्चों को लिया। सितारे जमीन पर को प्रशंसकों और क्रिटिक्स दोनों से ही अच्छी प्रतिक्रिया मिली क्योंकि इसकी कहानी काफी इमोशनल है। 90 करोड़ रुपये के कथित बजट पर बनी फिल्म साल 2018 की स्पेनिश स्पोर्ट्स-कॉमेडी ड्रामा "कैंपियोन्स" का हिंदी रूपांतरण है।

कितना रहा 21वें दिन का कलेक्शन?

वहीं अब फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। 10.7 करोड़ के ओपनिंग डे कलेक्शन के साथ फिल्म पहले हफ्ते 88.9 करोड़ रुपये पर रुकी, दूसरे हफ्ते इसका कलेक्शन 46.5 करोड़ रुपये रहा। वहीं अब 21वें दिन के कलेक्शन पर नजर डाले तो फिल्म 70 लाख के आसपास का कलेक्शन कर सकती है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 153.87 करोड़ रुपये हो चुका है।

ये भी पढ़े: अब लगेगी लगाम बेहिसाब मेडिकल बिलों पर सरकार ने किया खास इंतजाम

पहला हफ्ता: 88.9 करोड़ रुपये

दूसरा हफ्ता: 46.5 करोड़ रुपये

19वें दिन: 1.91 करोड़ रुपये

20वां दिन : 1.17 करोड़ रुपये

कुल - 153.17 करोड़ रुपये

सितारो जमीन पर की विदेशों में कमाई भी बेहतरीन है। आगे आने वाले दिनों में इस अन्य फिल्मों से और भी तगड़ा कॉम्पटीशन मिलने वाला है।

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments