ग्राम बिरनपुर में जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी टंकी निर्माण कार्य का भूमि पूजन, विधायक ईश्वर साहू रहे मुख्य अतिथि

ग्राम बिरनपुर में जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी टंकी निर्माण कार्य का भूमि पूजन, विधायक ईश्वर साहू रहे मुख्य अतिथि


बेमेतरा टेकेश्वर दुबे  : साजा विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरनपुर में शुक्रवार को जल जीवन मिशन के तहत 90 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित पानी टंकी निर्माण एवं कुमहीगुडा शिवनाथ नदी से 55 किलोमीटर पाइप लाइन विस्तारीकरण कार्य का विधिवत भूमिपूजन समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक ईश्वर साहू उपस्थित रहे।

विधायक ईश्वर साहू ने वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजा अर्चना के साथ जल संरचना के लिए भूमि पूजन किया और उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा यह केवल एक पानी की टंकी नहीं है, यह स्वास्थ्य, स्वच्छता और सम्मान के साथ जीने का आधार है। वर्षों से ग्रामीणजनों को स्वच्छ पेयजल के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब शिवनाथ नदी के मीठे जल से गांव के 14 ग्रामों के लोगों को शुद्ध जल की सुविधा मिलेगी। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘हर घर जल’ संकल्प की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।यह पानी टंकी गांव में बीमारियों को रोकने का माध्यम बनेगी और ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी। हमारा निरंतर प्रयास है कि साजा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों — चाहे वह पानी हो, सड़क हो, शिक्षा या स्वास्थ्य।विधायक ने आगे कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की गति को और तेज किया जाए और लोगों को योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य गुणवत्ता और समयसीमा के भीतर पूर्ण हो।जल जीवन मिशन के तहत यह पहल क्षेत्र में जीवन गुणवत्ता सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे न केवल पेयजल की समस्या का समाधान होगा, बल्कि क्षेत्र के संपूर्ण सामाजिक स्वास्थ्य में भी सुधार आएगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि गोविंद पटेल, जनपद अध्यक्ष जितेंद्र साहू, मंडल अध्यक्ष राजा ब्लॉक साहू, नागेश्वर वर्मा, जनपद सदस्य नेतराम साहू, कैलाश जीवन वर्मा, सरपंच त्रिलोकी साहू, लुकराम साहू, मनीराम सिन्हा, भागवत वर्मा सहित ग्राम बिरनपुर के सैकड़ों ग्रामीणजन, युवा, वरिष्ठजन एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments