नदी पुल पार करते समय बह गए दो साइकिल सवार,एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

नदी पुल पार करते समय बह गए दो साइकिल सवार,एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

 राजनांदगांव: प्रदेश में लगातार जारी भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। कई इलाकों से लोगों के बाढ़ हालातों में फंसने की खबरें आ रही हैं। वहीं कई जगहों से लोगों के बहने और डूबने की भी खबरें आई है। राजनांदगांव के गैंदाटोला से फाफामारा मार्ग पर स्थित छोटा नाला नदी में भी दो साइकिल सवार बह गए। जिसमें से एक व्यक्ति का शव मिला, दूसरे की तलाश अभी जारी है।

जानकारी के अनुसार, छोटा नाला नदी पुल को पार करते समय बुधवार शाम साइकिल सवार दो व्यक्ति पानी के तेज बहाव में बह गए। इनमें से एक का शव मिल गया है। जबकि दूसरे की तलाश जारी है। रेस्क्यू के लिए दुर्ग से एसडीआरएफ के गोताखोतों की विशेषज्ञ टीम बुलाई गई है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

बहने वालों में गैदाटोला निवासी 55 वर्षीय केशवराम धर्मगुड़े और 38 वर्षीय वीरेंद यादव हैं। यह दोनों बुधवार शाम लगभग 6.30 बजे साइकिल पर सवार होकर घर जा रहे थे, तभी छोटा नाला पुल पर अधिक पानी होने से दोनों साइकिल से उतरकर पैदल चलने लगे। केशव साइकिल पकड़कर पैदल चलने लगा, उसके पीछे वीरेंद्र यादव भी था। दोनों जैसे ही पुल के बीच पहुंचे, नदी के तेज बहाव में दोनों साइकिल सहित बह गए।

सुबह मिला एक व्यक्ति का शव

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों के बहने की सूचना पुलिस प्रशासन को दी। जिसके बाद देर शाम उनकी तलाश शुरू की गई, लेकिन कुछ देर ढूंढने के बाद भी वे दोनों नहीं मिले। गुरुवार सुबह केशव धर्मगुड़े का शव नाले से लगभग 500 मीटर दूर से बरामद किया गया। वहीं वीरेंद यादव की तलाश में टीम जुटी हुई है।

तलाश में जूटी 10 लोगों की टीम

बता दें कि प्रशासन ने इसके लिए 10 लोगों की टीम लगा रखी है। यह टीम स्कूबा डाइवर के साथ लापता व्यक्ति की तलाश कर रही है। मौके पर होमगार्ड सेनानी अरुण कुमार और उनके साथ एसडीएम व गेंदाटोला के थानेदार मौजूद हैं। खबर लिखे जाने तक वीरेंद्र यादव की कोई जानकारी नहीं मिली है।

ये भी पढ़े : गांजा तस्करी करते उड़ीसा के 02 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments