भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में दूसरे दिन के खेल में जहां मेजबान इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 387 रन बनाकर सिमट गई थी, तो वहीं टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए थे। इस टेस्ट सीरीज के अब तक तीनों ही मुकाबलों में ड्यूक्स गेंद को लेकर काफी विवाद देखने को मिला है, जिसमें लॉर्ड्स टेस्ट का दूसरा दिन काफी विवादों में रहा। टीम इंडिया की गेंदबाजी के दौरान जहां 2 बार गेंद को बदलना पड़ा तो वहीं कप्तान शुभमन गिल काफी नाराज भी नजर आए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इस पर जसप्रीत बुमराह का भी बयान सामने आया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मैं कोई विवादित बयान नहीं देना चाहता
ड्यूक्स गेंद के काफी जल्दी खराब होने को लेकर जब लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से इसको लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरा इन सभी चीजों में किसी तरह का कोई कंट्रोल नहीं है। जाहिर है मैं अपना पैसा नहीं खोना चाहता क्योंकि मैं बहुत मेहनत करता हूं और बहुत अधिक ओवर गेंदबाजी करता हूं। इसलिए मैं कोई विवादास्पद बयान नहीं देना चाहता जिससे मेरी मैच फीस कटे, लेकिन कभी-कभी यह आपके पक्ष में हो जाता है, कभी-कभी हमें खराब गेंद मिलती है।
ये भी पढ़े : IND vs ENG: शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड,बने पहले भारतीय कप्तान
कभी-कभी मैं थक जाता हूं
जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम की पहली पारी को 387 रनों के स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका अदा जिसमें उन्होंने 74 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। बुमराह का ये लॉर्ड्स के मैदान पर पहला 5 विकेट हॉल था। वहीं बुमराह ने इसे किसी खास तरह से सेलिब्रेट ना करने के पीछे का कारण भी बताया जिसमें उन्होंने कहा कि सही बात तो ये है कि मैं काफी थका हुआ था, मैंने काफी देर तक गेंदबाजी की थी और कभी-कभी थक जाता हूं। मैं अब 21 या 22 साल का नहीं हूं जो कुछ रिएक्शन दूं। मुझे खुशी है मैं योगदान दे सका। मैं अपने बस रनअप पर वापस जाकर अगली गेंद फेंकना चाहता था।
Comments