महाकाल मंदिर में श्रावण सोमवार को होगा रुद्राभिषेक

महाकाल मंदिर में श्रावण सोमवार को होगा रुद्राभिषेक


डोंगरगांव : नगर में वार्ड 14 स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक संपन्न होगा। इस पावन श्रावण मास के मौके पर प्रत्येक सोमवार को प्रातः 6 बजे से कांवड़ यात्रा भी निकाली जावेगी। कांवड़ यात्रा महाकाल मंदिर से शिवनाथ नदी तक जायेगी। कांवड़ यात्री शिवनाथ नदी से जल लेकर वापस मंदिर पहुंचकर महाकाल का जलाभिषेक करेंगे।उल्लेखनीय है कि मटियावार्ड 14 खुज्जी रोड में स्थित महाकाल मंदिर में द्वादश ज्योतिर्लिंग स्थापित है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

श्रावण मास में उक्त मंदिर की गरिमा के अनुरूप मंदिर संचालन समिति एवं गणमान्यजनों द्वारा मंदिर में प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक एवं कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में मंदिर संचालन समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, नूतन साहू व सुरेश साहू ने बताया कि रुद्राभिषेक आचार्यविद पंडित शशांक शर्मा द्वारा संपादित कराया जायेगा। कांवड़ यात्रा के लिए महाकाल सेना जुटी हुई है। नगर के शिवालयों में प्रतिवर्ष सावन मास में भक्तों का सैलाब उमड़ता है। इस वर्ष भी वार्ड 14 के द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर, साकेतधाम मंदिर व जितेन्द्रिय महादेव मंदिर आजाद चौक में विशेष अभिषेक किये जायेंगे। मंदिर समिति समिति से जुड़े भक्तों ने संवाददाता को बताया कि इस बार कांवड़ यात्रा की भव्यता दोगुनी होगी।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments