इस सब्जी की खेती के लिए जुलाई का महीना बहुत उपयुक्त होता है इसकी खेती में ज्यादा दिन भी नहीं लगते है तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।सेम की खेती बहुत फायदेमंद होती है आज हम आपको सेम की एक उच्च उपज देने वाली लोकप्रिय किस्म के बारे में बता रहे है ये किस्म मार्केट में बहुत डिमांडिंग होती है इसकी फलियाँ लंबी, चपटी और हरे-सफेद रंग की होती है। इसकी खेती में ज्यादा लागत नहीं आती है आप सेम की इस किस्म की खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है सेम की अर्का जय किस्म की खेती की ये सेम की एक लोकप्रिय किस्म है इस किस्म में रोग लगने का खतरा बहुत कम होता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कैसे करें खेती
अगर आप सेम की अर्का जय किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। सेम की अर्का जय किस्म की खेती के लिए उचित जल निकासी वाली हल्की दोमट और बलुई दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त है। मिट्टी का पीएच मान 6.0 से 7.5 के बीच होना चाहिए। इसकी बुवाई से पहले खेत की अच्छी जुताई करनी चाहिए और जमीन में गोबर की खाद डालनी चाहिए। बुवाई से पहले बीजों को पानी में 24 घंटे के लिए भिगोकर रखना चाहिए इसकी बुवाई के लिए 30 सेंटीमीटर चौड़ी और 10 सेंटीमीटर गहरी क्यारियां बनानी चाहिए और 10 सेंटीमीटर की दूरी पर बीज बोन चाहिए बुवाई के बाद सेम की अर्का जय किस्म की फसल करीब 70-80 दिन में तैयार हो जाती है।
ये भी पढ़े : राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने अडानी द्वारा पेड़ कटाई में माँगा जवाब
कितनी होगी कमाई
अगर आप सेम की अर्का जय किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी। एक हेक्टेयर में सेम की अर्का जय किस्म की खेती करने से करीब 19-20 टन की पैदावार मिलती है आप इसकी खेती से 3 से 3.5 लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। ये सेम की एक उच्च गुणवत्ता और बंपर उपज देने वाली किस्म है।
Comments