अगर आप बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके बेहद काम आएगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 31 जुलाई को समाप्त हो जाएगा, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। जानकारी दे दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत डिप्टी मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 33 पदों को भरा जाएगा। इसमें-
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार शामिल हैं। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार 100 अंकों का होगा। साक्षात्कार में अर्हक अंक बैंक द्वारा तय किए जाएँगे। चयन हेतु मेरिट सूची केवल साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क/सूचना शुल्क नहीं है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन उपलब्ध पेमेंट गेटवे के माध्यम से करना होगा। स्क्रीन पर पूछी गई जानकारी प्रदान करके डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग आदि के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
ये भी पढ़े : टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव मर्डर केस में गुरुग्राम पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Comments