सुकमा : जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा शुक्रवार को जिला जेल सुकमा में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल के लिए पुरुष कैदियों को आत्महत्या के रोकथाम की ट्रेनिंग व मार्गदर्शन सुविधा उपलब्ध कराया गया। सीएमएचओ डॉ. रामकेश्वर सिंह के निर्देशन तथा नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण तेली के मार्गदर्शन में डीएमएचपी टीम साइकियाट्रिक सोशल वर्कर रीना नायडू व कम्युनिटी नर्स योगेश सिन्हा के द्वारा 327 कैदियों को आत्महत्या रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य की ट्रेनिंग दी गई। कार्यक्रम में जेल प्रभारी राजेश कुमार बिसेन ने भी बंदियों को संबोधित किया और मानसिक स्वास्थ्य ठीक रखने की समझाइश दी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
जेल में अपने मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल के लिए सुझाव सभी बंदी अपना ख्याल रखें। समस्या बांटने से समस्या समाप्त हो जाती है। कुछ नया सीखने की कोशिश करें। सकारात्मक सोचें। सभी से सकारात्मक संबंध बनाएं और संपर्क में रहने का प्रयास करें। आपसी समन्वय, बंधुत्व और भाईचारा बनाए रखें।
Comments