भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 387 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में भारतीय टीम भी अच्छी बैटिंग कर रही है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अर्धशतक लगा चुके हैं और जबरदस्त बैटिंग कर रहे हैं। इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और पाकिस्तान के पूर्व ओपनर सईद अनवर को पीछे छोड़ दिया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
केएल राहुल ने इस मामले में वीरेंद्र सहवाग को छोड़ा पीछे
केएल राहुल अब SENA देशों में एशियाई सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले वीरेंद्र सहवाग और सईद अनवर से आगे निकल गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में यह केएल राहुल का 19वां 50+ स्कोर है। वहीं SENA देशों में बतौर एशियाई ओपनर यह उनका 11वां 50+ स्कोर है। SENA देशों में बतौर एशियाई ओपनर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने वहां दूसरे नंबर पर हैं। वहीं अब 11 50+ स्कोर के साथ केएल राहुल तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। SENA देशों से यहां मतलब साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से है।
SENA के देशों में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले एशियाई सलामी बल्लेबाज
ये भी पढ़े : ग्राम अक्तवार में हैंडपंप मरम्मत और क्लोरीनेशन से ग्रामीणों को मिली स्वच्छ जल की सौगात
लॉर्ड्स टेस्ट मैच का हाल
लॉर्ड्स टेस्ट मैच की बात करें तो वहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम जो रूट की शतकीय पारी के बदौलत पहली पारी में 387 रन बनाने में कामयाब रही। रूट 104 रन बनाकर आउट हुए। जवाब में टीम इंडिया के बल्लेबाज भी फिलहाल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत की तरफ से केएल राहुल और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों ही बल्लेबाज बड़ी पारी खेलकर यहां से भारतीय टीम को एक बड़े टोटल तक ले जाना चाहेंगे।
Comments