राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के धर्मनगरी डोंगरगढ़ में बने प्रवेश द्वार पर लगे डॉ भीम राव आंबेडकर के फोटो पर देर रात असमाजिक तत्त्वों ने कीचड़ फैंक गंदा किया। यह प्रवेश द्वार पी डब्ल्यू डी विभाग के द्वारा चारों दिशाओं में लगाया गया हैं जिसमें हर द्वार का नाम दिया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
राजनांदगांव से बधिया टोला होते हुए डोंगरगढ़ प्रवेश द्वार का नाम डॉ भीम राव अम्बेडकर रखा गया है। इस द्वार पर डॉ भीम राव अम्बेडकर की फोटो भी लगी हुई हैं। उस फ़ोटो को असामाजिक तत्वों द्वारा कीचड़ से गंदा कर दिया गया है। ऐसे गंदे कृत्य से बौद्ध समाज के आस्था को ठेस पहुंचा है। जिसे लेकर बौद्ध समाज के अनुयायियों द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए लगभग दो घंटे चक्का जाम जैसी स्थिति निर्मित किया, समाज के लोगों में काफ़ी आक्रोश भी देखा गया हैं।
पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने का दिया आश्वासन
पुलिस को जानकारी होते ही घटना स्थल में एसडीओपी आशीष कुंजाम और थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार शाह बल के साथ पहुंच कर मामले को शान्त किया। बौद्ध समाज के लोगों को उचित जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। उसके बाद ही मामला शान्त हुआ। कार्यवाही न होने पर बौद्ध समाज के लोगों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
ये भी पढ़े : दंतेवाड़ा जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषण आहार में शामिल हुए कोदो-कुटकी जैसे मोटे अनाज
Comments