खरोरा में नलवा माइंस को लेकर विधायक अनुज शर्मा की जनप्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक

खरोरा में नलवा माइंस को लेकर विधायक अनुज शर्मा की जनप्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक

खरोरा  : खरोरा क्षेत्र में प्रस्तावित नलवा माइंस को लेकर स्थानीय विधायक अनुज शर्मा ने एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में क्षेत्र के सरपंच, जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य माइंस से संबंधित मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों की राय जानना तथा उनके हितों को सुनिश्चित करना था।

बैठक में विधायक अनुज शर्मा ने क्षेत्र की जनभावनाओं को प्राथमिकता देते हुए कहा, "एक जनप्रतिनिधि के रूप में मेरा कर्तव्य है कि मैं जनता की भावनाओं और उनके हितों के साथ खड़ा रहूँ। खरोरा क्षेत्रवासियों का जो भी निर्णय होगा, मैं पूरी तरह से उनके साथ हूँ।"

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

यह बैठक नलवा माइंस के मुद्दे पर क्षेत्रवासियों और प्रशासन के बीच एक सकारात्मक संवाद का प्रतीक रही। विधायक अनुज शर्मा ने भविष्य में भी ऐसी बैठकों के माध्यम से जनता की आवाज को बुलंद करने का वादा किया।

वहीं बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, भाजपा नेता वेदराम मनहरे, जनपद अध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे, जिला पंचायत सदस्य स्वाति वर्मा, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सुरेन्द्र वर्मा, सरपंच संघ अध्यक्ष अभिषेक वर्मा, उपाध्यक्ष नगर पंचायत सुमित सेन समेत छेत्र के कई सरपंचगण शामिल हुए.

जहाँ सभी ने यह निर्णय लिया की किसी भी हालत मे सीमेंट खदान को लगने नहीं दिया जायेगा पहले ही सीमेंट खदान के कारण छेत्र मे जल स्तर गिरते जा रहा है और पानी की समस्या है साथ ही अन्य समस्याओ के कारण सभी ने एक स्वर मे उद्योग का विरोध किया. वहीं बैठक मे जनप्रतिनिधियों ने छेत्र मे बिक् रहे अवैध शराब को लेकर विधायक से शिकायत की

ये भी पढ़े : आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर असामाजिक तत्वों ने अचानक किया हमला









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments