2005 से 9 बैच के 30 रापुसे के अफसर पदोन्नत होंगे, प्रस्तावित सूची तैयार

2005 से 9 बैच के 30 रापुसे के अफसर पदोन्नत होंगे, प्रस्तावित सूची तैयार

रायपुर : सीएम विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट ने राज्य पुलिस सेवा के 30 अफसरों को प्रवर श्रेणी वेतनमान देने का प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। इसके साथ ही राज्य पुलिस सेवा के सीनियर एडिशनल एसपी को  लाभ मिलेगा। इसके  जरिए राज्य पुलिस सेवा में प्रवर श्रेणी वेतनमान वाले 30 पद क्रिएट किए हैं। इन्हें सा्ख्येतर पद कहा जाता है।इस दायरे में 2005 से 2009 तक की बैच के जो 30 अफसर आ रहे हैं। अब ये एसपी या बटालियनों में कमांडेंट नियुक्त  हो सकेंगे। वरिष्ठता के मुताबिक  एडिशनल एसपी में पंकज कुमार शुक्ला, कीर्तन राठौर, सुरेश चौबे, महेश्वर नाग, पूजा अग्रवाल, रिचा मिश्रा, तारकेश्वर पटेल, जयप्रकाश बढ़ई, अंशुमान सिसोदिया, अर्चना झा, हरीश कुमार यादव, दीपमाला सैनी कश्यप, रोहित कुमार झा, ओमप्रकाश चंदेल, रमा पटेल, वर्षा मेहर, अनिल कुमार सोनी, प्रतिभा तिवारी, लखन पटले, गोपीचंद मेश्राम, उमेश कश्यप, अनंत साहू, राजेंद्र जायसवाल, अभिषेक वर्मा, दौलतराम पोर्ते, उनैजा खातून अंसारी, प्रज्ञा मेश्राम, मोनिका ठाकुर, संगीता पीटर्स, संतोष कुमार बोरकर, संजय कुमार महादेवा, मुकेश ठाकुर, मधुलिका सिंह, अमृता सोरी और संजय कुमार ध्रुव शामिल हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments