भोरमदेव पदयात्रा को लेकर कवर्धा तैयार,श्रद्धा, सेवा और संस्कृति की झलक दिखाएगी भोरमदेव पदयात्रा

भोरमदेव पदयात्रा को लेकर कवर्धा तैयार,श्रद्धा, सेवा और संस्कृति की झलक दिखाएगी भोरमदेव पदयात्रा

कवर्धा टेकेश्वर दुबे : नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चंद्रवंशी ने नगर पालिका सभाकक्ष में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें 14 जुलाई को भोरमदेव पदयात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में नगर के वरिष्ठ नागरिक, जिम संचालक, फिटनेस ट्रेनर, तथा खेल जगत से जुड़े प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान अध्यक्ष चंद्रवंशी ने कहा कि भोरमदेव पदयात्रा केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि जनभागीदारी और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक नागरिकों को इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं, स्वास्थ्य प्रेमियों और खिलाड़ियों से अनुरोध किया कि वे इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाएं, ताकि पदयात्रा न केवल आध्यात्मिक, बल्कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का संदेश भी समाज में फैला सके।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

स्कूली बच्चों द्वारा झांकी भी रहेगी आकर्षण का केंद्र
इस वर्ष की भोरमदेव पदयात्रा को और भी भव्य व आकर्षक बनाया जाएगा। विशेष रूप से स्कूली बच्चों द्वारा भगवान शंकर और माता पार्वती की झांकी प्रस्तुत की जाएगी, जो पदयात्रा का मुख्य आकर्षण रहेगी। यह झांकी धार्मिक आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक चेतना को भी उजागर करेगी।

कांवरियों के लिए विशेष व्यवस्था, तीन स्थानों पर कावड़िया सेवा कक्ष तैयार
नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया की छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं सांसद राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र संतोष पांडेय के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में कांवड़ियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। श्रावण मास में कवर्धा नगर पहुचने वाले कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए ‘कांवड़िया सेवा कक्ष’ की स्थापना की गई है, जो 24 घंटे निरंतर संचालित रहेगा। इस सेवा कक्ष में ठहरने की व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा, पेयजल, मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कांवरिया सेवा कक्ष के रूप में यूथ क्लब भवन, वीर सावरकर भवन तथा डॉ अंबेडकर भवन को तैयार किया गया है।

इनकी रहेगी विशेष उपस्थिति
भोरमदेव पदयात्रा को भव्य बनाने के लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है मार्ग में आवश्यक साफ़ सफ़ाई, यातायात को सुगम बनाया जा रहा है कवर्धा शहर के लोग यात्रा को लेकर उत्साहित है यात्रा में शामिल होने एक दूसरे को प्रेरित किया जा रहा है यात्रा में प्रमुख रूप से उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पांडे, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा सहित अन्य जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होंगे।

बैठक में मिले सुझाव
बैठक में कई सुझाव भी सामने आए, जिनमें पदयात्रियों की सुविधा, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था को लेकर योजनाएं बनाई गईं। नगर पालिका ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का आश्वासन भी दिया।

ये भी पढ़े : हल्दी सिर्फ फायदा ही नही नुकसान भी पहुंचा सकती है,जानिए किन लोगों को नही करना चाहिए सेवन








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments