स्किन के कुछ हिस्सों पर अगर ज्यादा मेलानिन बनने लगता है तो उन हिस्सों पर डार्क स्पॉट्स (Dark Spots) नजर आने लगते हैं. इन गहरे धब्बों के कारण त्वचा का निखार खोया हुआ नजर आने लगता है. ऐसे में इन धब्बों से छुटकारा पाने के लिए एक्सपर्ट का बताया नुस्खा आजमाकर देखा जा सकता है. डॉ. विवेक जोशी आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अलग-अलग तरह के स्किन और सेहत से जुड़े टिप्स शेयर करते रहते हैं. ऐसे ही एक पोस्ट में डॉ. जोशी ने बताया कि किस तरह चेहरे पर जमे धब्बों को हटाया जा सकता है. इसके लिए रसोई की ही चीजों की जरूरत होगी.
दाग-धब्बे हटाने के लिए फेस मास्क
एक्सपर्ट ने बताया कि दाग-धब्बे हटाने वाला फेस मास्क (Face Mask) बनाने के लिए आपको सबसे पहले जरूरत होगी जायफल के पाउडर (Nutmeg Powder) की. कटोरी में 2 चम्मच जायफल का पाउडर लें. अब इसमें 2 चम्मच दालचीनी और 2 चम्मच शहद लेकर मिला लें. आखिर में आपको इस मिश्रण में एक चम्मच दूध डालना है. अच्छे से मिक्स करें और बस तैयार है आपका फेस पैक.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इस फेस पैक को पूरे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. इस फेस पैक से स्किन पर निखार आता है, स्किन को हाइड्रेशन मिलता है, एक्ने और ब्रेकआउट्स कम होते हैं और चेहरे से दाग-धब्बे कम होने लगते हैं सो अलग. इस फेस पैक का एक फायदा यह भी है कि इससे चेहरे पर जमा एक्स्ट्रा तेल भी हटता है.
ये चीजें भी आ सकती हैं काम
दाग-धब्बे कम करने के लिए कच्चा दूध (Raw Milk) भी चेहरे पर लगाया जा सकता है. इससे डेड स्किन सेल्स हटकर निकलने लगती हैं.
एलोवेरा के इस्तेमाल से भी दाग-धब्बे कम होने में असर नजर आने लगता है.
सेब का सिरका पानी में मिलाकर चेहरे पर लगाया जाए तो इससे भी धब्बे कम होनेल लगते हैं.
Comments