इस फोटो में दिखाई देने वाली सब्जी तोरई है। तोरई को अंग्रेजी में रिज गॉर्ड कहा जाता है। पोषक तत्वों से भरपूर तोरई आपकी ओवरऑल हेल्थ को काफी हद तक सुधार सकती है। आयुर्वेद के मुताबिक इस सब्जी को सुपरफूड माना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तोरई में पानी, फाइबर, विटामिन सी, आयरन और मैग्नीशियम समेत कई पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। आइए इस सब्जी के कुछ फायदों के बारे में जानते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
डिटॉक्स करे लिवर और किडनी
लिवर में मौजूद टॉक्सिन्स को बाहर निकालने के लिए यानी लिवर को डिटॉक्स करने के लिए तोरई का सेवन करने की सलाह दी जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तोरई एक नैचुरल डिटॉक्सिफायर है। तोरई का जूस पीने से किडनी स्टोन के खतरे को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है यानी किडनी की सेहत को मजबूत बनाए रखने के लिए इस सब्जी को डाइट प्लान का हिस्सा बनाया जा सकता है।
फैट बर्न करने में कारगर
तोरई में मौजूद तत्व आपके शरीर के मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में मददगार साबित हो सकते हैं। अगर आप अपने शरीर में जमा फैट को बर्न कर अपनी वेट लॉस जर्नी को आसान बनाना चाहते हैं, तो आप तोरई का सेवन करना शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा डायबिटीज के मरीजों के लिए भी इस सब्जी को काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। तोरई की सब्जी ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी कारगर साबित हो सकती है।
ये भी पढ़े : सावन का आज पहला सोमवार है,बेलपत्र चढ़ाते समय किस मंत्र का करना चाहिए जाप? जानें
गट हेल्थ के लिए फायदेमंद
क्या आप जानते हैं कि दादी-नानी के जमाने से तोरई को गट हेल्थ के लिए अच्छा माना जाता रहा है? फाइबर रिच तोरई कब्ज, एसिडिटी और गैस जैसी पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में असरदार साबित हो सकती है। आप तोरई को सब्जी की तरह कंज्यूम कर सकते हैं। इसके अलावा तोरई के जूस को भी फायदेमंद माना जाता है। कुल मिलाकर तोरई आपकी सेहत के लिए वरदान साबित हो सकती है।
Comments