एनसीसी भर्ती में दिखा युवा जोश, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 53 कैडेट्स का हुआ चयन

एनसीसी भर्ती में दिखा युवा जोश, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 53 कैडेट्स का हुआ चयन

सूरजपुर  :  शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में राष्ट्रसेवा का जुनून और अनुशासन की पराकाष्ठा उस वक्त देखने को मिली जब एनसीसी प्रथम वर्ष की भर्ती प्रक्रिया में जिले के होनहार युवा पूरे उत्साह के साथ सम्मिलित हुए। 75 प्रतिभागियों में से शारीरिक क्षमता, मानसिक दृढ़ता और लिखित परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 53 कैडेट्स ने गौरवशाली एनसीसी बटालियन में अपना स्थान सुरक्षित किया। यह भर्ती प्रक्रिया 1 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी, कोरबा के निर्देशन में पूरी गरिमा के साथ संपन्न हुई। कमान अधिकारी कर्नल सेंथिल कुमार एस के कुशल नेतृत्व एवं सूबेदार मेजर डूंगर सिंह के मार्गदर्शन में प्रक्रिया को व्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

भर्ती के दौरान सूबेदार जनरैल सिंह और हवलदार परमजीत सिंह ने कैडेट्स का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें सेना के अनुशासन, एकता और राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव जगाया। उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि वे एनसीसी के दो वर्षों में सिर्फ ट्रेनिंग नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों को आत्मसात करें।‌विद्यालय के एनसीसी अधिकारी फर्स्ट ऑफिसर सुनील दत्त तिवारी के नेतृत्व में सभी अभ्यर्थियों की ऊंचाई, वजन, पुश-अप, सीट-अप जैसे शारीरिक परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे कराए गए।

इस भर्ती प्रक्रिया ने न केवल युवाओं के शारीरिक कौशल को परखा, बल्कि उनके भीतर छिपे नेतृत्व और देशभक्ति की भावना को भी उजागर किया।‌ प्राचार्य सुनील कुजूर ने चयनित कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि एनसीसी केवल एक संस्था नहीं, बल्कि युवाओं को चरित्र, नेतृत्व, भाईचारा और राष्ट्र के प्रति समर्पण सिखाने का विद्यालय है। इस आयोजन को सफल बनाने में सीनियर एनसीसी कैडेट्स विक्की विश्वकर्मा और अनीस साहू ने भरपूर योगदान दिया और अपने अनुभवों से नवचयनित कैडेट्स का मार्गदर्शन किया।

ये भी पढ़े : शासकीय आईटीआई बेमेतरा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 से 23 जुलाई तक









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments