रायपुर : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार सुबह बिलासपुर, मनेंद्रगढ़ और चिरमिरी समेत कई इलाकों में इनकम टैक्स की टीमों ने एक साथ दबिश दी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये छापेमारी टैक्स चोरी की शिकायतों के आधार पर की गई है, और पूरा मामला साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) से जुड़ा बताया जा रहा है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
सुबह करीब 8 बजे चिरमिरी के पोड़ी नवापारा में SECL के ओपन कास्ट खदान के मैनेजर रविशंकर चक्रधारी और मनेंद्रगढ़ में चार्टर्ड अकाउंटेंट मनीष गुप्ता के घर IT टीम पहुंची। चार गाड़ियों में आई टीम ने दोनों घरों को चारों ओर से घेर लिया और दस्तावेजों की जांच शुरू की।
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के अलावा बिलासपुर में भी आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर रेड पड़ी है। छापेमारी को लेकर इनकम टैक्स विभाग की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अधिकारी जांच पूरी होने तक मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं और किसी भी तरह की जानकारी साझा करने से इनकार कर रहे हैं।
Comments