तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के तबादले, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के तबादले, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

बिलासपुर :  जिले में प्रशासनिक प्रशासनिक कार्यों में कसावट लाने के उद्देश्य से कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सोमवार को बड़ा कलेक्टर ने तहसील स्तर पर नए दायित्व सौंपे प्रमोशन भी दिया प्रशासनिक फेरबदल किया. इस आदेश के तहत एक दर्जन से अधिक तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

जिनमें कई अधिकारियों को पदोन्नति भी दी गई है. कलेक्टर अग्रवाल ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि यह बदलाव प्रशासनिक पारदर्शिता, सेवा वितरण की गति और ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रभावी पहुंच बनाने के लिए आवश्यक था. सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी नवीन पदस्थापना का कार्यभार तत्काल ग्रहण करें और इसकी सूचना जिला कार्यालय को दें.

राहुल शर्मा को नायब तहसीलदार से पदोन्नत कर सकरी तहसीलदार नियुक्त किया गया है. आकाश गुप्ता, जो अब तक सकरी तहसीलदार थे, को अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर बनाया गया है. नीलम पिस्दा को पदोन्नति के साथ अतिरिक्त तहसीलदार पचपेड़ी की जिम्मेदारी दी गई है. मनीषा झा को अतिरिक्त तहसीलदार सकरी नियुक्त किया गया है. रोशनी कंवर, जो कोटा में कार्यरत थीं, अब तहसीलदार तखतपुर बनेंगी. अप्रतिम पांडे को कोटा नायब तहसीलदार बनाया गया है. प्रकृति ध्रुव को अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर, रोशन साहू को अतिरिक्त तहसीलदार मस्तूरी नियुक्त किया गया है. उमाशंकर लहरे को मस्तूरी से स्थानांतरित कर तनपुर तहसील भेजा गया है.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments