रायपुर : प्रार्थी सुमित चतुर्वेदी ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह देवपुरी रायपुर में रहता है तथा चालक का कार्य करता है। दिनांक 02.07.2025 को रात करीबन 10.30 बजे सतनाम चौक देवपुरी के पास प्रार्थी के मोहल्ले के पुष्पेन्द्र बंजारे तथा सूर्या जोशी आपस में वाद-विवाद कर रहे थे जिसे देखकर प्रार्थी दोनो को समझा रहा था, उसी दौरान सूर्या जोशी के साथी द्वारा प्रार्थी को अश्लील गाली गलौज देते हुए प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे धारदार वस्तु से वार कर गंभीर चोट पहंुचा कर दोपहिया वाहन से फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 490/25 धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपी सूर्या जोशी एवं उसके साथी की पतासाजी करते हुए उनके छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी सूर्या जोशी को पकड़ा गया। टीम के सदस्यों घटना में संलिप्त अन्य आरोपी एवं घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा दोपहिया वाहन को थाना तेलीबांधा क्षेत्र से चोरी करना बताया गया, जिस पर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण में धारा 303(2) बी.एन.एस जोड़ा गया है तथा दोपहिया वाहन चोरी करने पर आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 393/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है।
जिस पर आरोपी सूर्या जोशी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग एक्टिवा वाहन सीजी/04/एच जे/3913 जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है। प्रकरण में 01 अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी- सूर्या जोशी पिता दिलीप जोशी उम्र 19 साल निवासी सतनाम चौक देवपुरी थाना टिकरापारा रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक विनय बघेल थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, आर. भूपेन्द्र मिश्रा, प्रशांत शुक्ला, हरजीत सिंह, अजय चौधरी तथा थाना टिकरापारा से प्र.आर. रेशम लाल काठले की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

Comments