एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने अर्पण एक आस आपकी अमानत आपके पास अभियान के तहत मोबाईल को उनके मालिको को किया गया सुपुर्द

एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने अर्पण एक आस आपकी अमानत आपके पास अभियान के तहत मोबाईल को उनके मालिको को किया गया सुपुर्द

 बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  जिले के थाना/चौकी क्षेत्रों में गुम हुए मोबाईलों को ‘‘अर्पण एक आस आपकी अमानत आपके पास’’ अभियान के तहत, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा पु से) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, साइबर नोडल एवं एसडीओपी बेरला विनय कुमार, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में  में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खोए हुए मोबाइलों की पतासाजी एवं बरामदगी हेतु CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों एवं गुम मोबाईल का विश्लेषण कर कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

 इस अभियान के अंतर्गत CEIR पोर्टल के 60 मोबाईल एवं गुम मोबाईल रिपोर्ट के 30 मोबाईल इस प्रकार कुल 90 मोबाइल फोन विभिन्न स्थानों से रिकवर किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 1350000/- अक्षरी ( तेरह लाख पचास हजार रूपये ) आंकी गई है। बरामद किए गए मोबाइल फोनों को सत्यापन उपरांत विधिवत रूप से संबंधित प्रार्थियों को सुपुर्द किया गया। 

 मोबाईल वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रार्थियों के चेहरे पर खुशी झलकती दिखी। प्रार्थियों ने प्रसन्नता और संतोष के साथ अपने मोबाईल प्राप्त किए और बेमेतरा पुलिस के इस प्रयास का सराहना की। बेमेतरा पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से आम नागरिकों में भरोसा और विश्वास और मजबूत हुआ है। 

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नागरिक अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल की सूचना तत्काल नजदीकी थाना, साइबर सेल या CEIR पोर्टल (www.ceir.gov.in)  पर दर्ज करें, जिससे मोबाइल पता साजी कर जल्द से जल्द रिकवर किया जा सके।

 मोबाईल स्वामियों ने बताया कि मोबाईल गुम होने के बाद अपने मोबाइल को पाने की उम्मीद छोड़ दिए थे, ऐसे में अर्पण एक आस आपकी अमानत आपके पास अभियान के तहत मोबाईल को पाकर वे काफी खुश है, उनके चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती थी, मोबाईल स्वामियों द्वारा गुम हुए मोबाईल को पुनः पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा एवं पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

 मोबाइल वितरण के दौरान रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।  उक्त अभियान कार्यवाही मोबाईल बरामदगी में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा प्रभारी सायबर सेल, प्र.आर. रविन्द्र तिवारी, प्र.आर. मोहित चेलक, लोकेश सिंह, आर. विनोद सिंह, आर. पीला राम साहू, आर. जयकिशन साहू, आर. नुरेश वर्मा, मोती जायसवाल, आर. संजय पाटिल, आर. रेखन साहू की सराहनीय भुमिका रही है।

ये भी पढ़े : साजा विकासखंड में एग्रीस्टैक के तहत कृषक पंजीयन हेतु शिविर जारी, कांपा समिति शिविर का एसडीएम ने किया निरीक्षण







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments