आबकारी घोटाला :  पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने किया ख़ारिज

आबकारी घोटाला : पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने किया ख़ारिज

बिलासपुर :  छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने खारिज कर दी है। जस्टिस अरविंद वर्मा की बेंच में सुनवाई के बाद कोर्ट ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जमानत नहीं दी जा सकती।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने लखमा को 15 जनवरी को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही शराब घोटाले के मुकदमे में ईएओडब्ल्यू ने भी केस दर्ज किया, जिसकी जांच के बाद चार्जशीट पेश की गई। इस मामले में भी ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया है। कवासी लखमा ने अपने वकील हर्षवर्धन परगनिहा के माध्यम से अलग-अलग याचिका दायर की है।

लखमा के वकील की हर दलील खारिज
शुक्रवार को ईओडब्ल्यू की गिरफ्तारी के केस में बेल पर सुनवाई हुई, जिसमें तर्क दिया गया कि, साल 2024 में केस दर्ज किया गया था, जिसमें डेढ़ साल बाद गिरफ्तारी की गई है, जो गलत है। इस दौरान लखमा का कभी पक्ष ही नहीं लिया गया, लेकिन जब उन्हें गिरफ्तारी का शक हुआ और अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई गई तब गिरफ्तार कर लिया गया। यह बताया गया कि, केवल बयानों के आधार पर उन्हें आरोपी बनाया गया है। जबकि, उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। पूर्व मंत्री को राजनीतिक षडयंत्र के तहत फंसाने का आरोप लगाया गया है।

ये भी पढ़े : राज्य के 11 जिलों को भारत सरकार से मिला कैटरेक्ट ब्लाइंडनेस बैकलॉग फ्री स्टेटस (सीबीबीएफएस)






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments