पेंड्रा : छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के वन परिक्षेत्र के जंगलों में एक बार फिर चार हाथियों के दल ने दस्तक दी है। जिससे ग्रामीणों में फिर से दहशत का माहौल बन गया है।जानकारी के अनुसार, डेढ़ महीने बाद मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से विचरण करते हुए यह दल छत्तीसगढ़ के मरवाही वन परिक्षेत्र में प्रवेश कर गया। गुजर नाला पार करते हुए हाथियों का दल सिवनी बीट के ग्राम मालाडांड और दैगवा गांव के पलाश प्लांट तक पहुंचा। इसके बाद यह दल सिवनी गांव की बस्ती के नजदीक घुस गया, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
वन विभाग अलर्ट मोड पर
हाथियों की मौजूदगी के बावजूद कुछ ग्रामीण जान जोखिम में डालकर उन्हें करीब से देखने पहुंच रहे थे। इस दौरान हाथियों ने बाड़ियों और खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचाया। वर्तमान में हाथी मरवाही के सिवनी परिसर के जंगलों में डेरा डाले हुए हैं। वन विभाग ने स्थिति पर नजर रखते हुए ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है। साथ ही लोगों को हाथियों के करीब न जाने और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की सलाह दी जा रही है।
दंतैल हाथियों की दहशत, फिंगेश्वर-पांडुका क्षेत्र के 30 गांवों में हाई अलर्ट
वहीं 26 जुलाई को गरियाबंद जिले में दो दंतैल हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया था। बीती रात हाथियों की आमद से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जिले के फिंगेश्वर और पांडुका क्षेत्र में इन जंगली हाथियों की मौजूदगी के चलते 30 से अधिक गांवों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। वन विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते हाथियों को ट्रैक करने में भारी दिक्कतें आ रही थी।
गांव में मची तबाही
जानकारी के अनुसार, एक हाथी फिलहाल फिंगेश्वर क्षेत्र के सरकड़ा के जंगलों में घूम रहा था, जबकि दूसरा हाथी पांडुका क्षेत्र के खदराही गांव तक पहुंच गया था। खदराही गांव में हाथी ने घरों के आसपास तबाही मचाई और फसलों को नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों ने बताया कि, रातभर लोगों की नींद उड़ी रही और पूरा गांव डर के साए में रहा।
ये भी पढ़े : शुगर-कोलेस्ट्रॉल और मोटापा रहेगा कोसों दूर,चावल की जगह इस चीज को खाना कर दें शुरू
बारिश के कारण निगरानी में हो रही परेशानी
इसी बीच झरझरा माता मंदिर वॉटरफॉल के पास भी हाथी की मौजूदगी की सूचना मिली है, जिसे देखते हुए वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। वन विभाग की टीम लगातार इलाके में गश्त कर रही है और ग्रामीणों से अपील की गई है कि, वे किसी भी स्थिति में बाहर न निकलें और हाथियों से दूरी बनाए रखें। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, बारिश के कारण हाथियों की मूवमेंट पर निगरानी रखना काफी चुनौतीपूर्ण रहा। जिससे हाथियों को ट्रैक करने में परेशानी हुई थी।
Comments