किरंदुल पुलिस ने चोरी के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, 6.35 लाख का माल बरामद

किरंदुल पुलिस ने चोरी के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, 6.35 लाख का माल बरामद

किरंदुल  : पुलिस ने लार्सन एंड टुब्रो कंपनी से 203 नग ब्लू कोटेड शीट (कीमत लगभग 6,35,796 रुपये) चोरी करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी में प्रयुक्त ट्रक (CG18 H 1505) सहित चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है।29 जुलाई 2025 को सुबह करीब 5 बजे कंपनी परिसर से चोरी की घटना की सूचना पर थाना किरंदुल में अपराध क्रमांक 44/2025, धारा 303(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) उदित पुष्कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन के निर्देशन और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस किरंदुल कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने विशेष टीम गठित की।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

टीम ने कंपनी में इलेक्ट्रिकल ठेकेदार के अधीन कार्यरत विनोद यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके आधार पर चोरी में प्रयुक्त ट्रक और 203 नग ब्लू कोटेड शीट बरामद की गई। अन्य तीन आरोपी विश्वजीत राय, दीपक दुर्गा और संजय विश्वास, जो घटना के बाद फरार हो गए थे, को साइबर सेल की मदद से 30 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया गया।

इस कार्यवाही में उप निरीक्षक गोल्डी भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक के. सीमाचलम, प्रधान आरक्षक किर्तन नेताम, आरक्षक देवलाल सिदार, मकसूदन मंडावी, सोना ताती, बंटी मरकाम, पदमनाथ और साइबर सेल की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़े : वन्य प्राणी का शिकार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments