डिप्टी सीएम विजय शर्मा के प्रयासों से गन्ना किसानों को सावन में बड़ी सौगात

डिप्टी सीएम विजय शर्मा के प्रयासों से गन्ना किसानों को सावन में बड़ी सौगात

कवर्धा टेकेश्वर दुबे : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की प्रेरणा, सतत प्रयासों एवं कलेक्टर कबीरधाम के मार्गदर्शन में भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना, राम्हेपुर ने एक नई मिसाल कायम की है। बीते चार वर्षों में पहली बार, एक ही किश्त में और इतनी शीघ्रता से गन्ना किसानों को ₹27.79 करोड़ की रिकवरी राशि का भुगतान जारी किया गया है।

भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने के एम डी जी एस शर्मा ने बताया है कि इससे पूर्व मई माह में ही किसानों को ₹87.65 करोड़ की एफआरपी (FRP) राशि का भुगतान पूरा कर लिया गया था। इस प्रकार कुल मिलाकर इस वर्ष किसानों को ₹115 करोड़ से अधिक की धनराशि प्राप्त हो चुकी है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

सावन के पवित्र माह और त्योहारों के सीजन में इस भुगतान से क्षेत्र के गन्ना किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। किसानों ने इस अभूतपूर्व पहल पर माननीय डिप्टी सीएम श्री विजय शर्मा जी तथा जिला प्रशासन के प्रति गहन आभार प्रकट किया है।

किसानों का कहना है कि इस तेज़ और पारदर्शी भुगतान प्रक्रिया ने उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया है और यह छत्तीसगढ़ सरकार की किसान-हितैषी नीति को धरातल पर साकार करता है।भोरमदेव शक्कर कारखाना भविष्य में भी किसानों के आर्थिक हितों को सर्वोपरि रखते हुए समयबद्ध भुगतान व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़े : किरंदुल पुलिस ने चोरी के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, 6.35 लाख का माल बरामद









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments