ICC Rankings Update: अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास

ICC Rankings Update: अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास

नई दिल्ली :  भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के चार मैच खेले जा चुके हैं, जिसके बाद इंग्लैंड की टीम 2-1 से सीरीज में आगे है। अब आखिरी टेस्ट लंदन के द ओवल में 31 जुलाई से खेला जाना है। इस टेस्ट से पहले आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है।रैंकिंग में भारत-इंग्लैंड के स्टार प्लेयर्स ने मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद तगड़ी छलांग लगाई। वहीं, दिलचस्प बात तो ये रही कि टेस्ट रैंकिंग्स से ज्यादा टी20I रैंकिंग में खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला।

अभिषेक शर्मा ने पहली बार आईसीसी मेंस टी20I बैटर्स रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान हासिल किया। आइए एक नजर डालते हैं आईसीसी की ताजा रैंकिंग्स पर।भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईसीसी टी20I रैंकिंग्स में इतिहास रच डाला। वह विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बाद टी20I बैटर्स रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन दए हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड (Travis Head) से नंबर-1 की गद्दी छीन ली। हेड पिछले एक साल से ज्यादा समय से नंबर-1 पर बरकरार थे। इंटरनेशनल स्तर पर अभिषेक ने पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20I सेंचुरी ठोकी थी, लेकिन साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने ट्रेविस को नंबर-2 पर पहुंचा दिया।

उनके अलावा जोश इंग्लिश को T20I बैटर्स रैंकिंग में 6 स्थानों का फायदा हुआ और वह 9वें पायदान पर पहुंच गए। टिम डेविड को 12 स्थानों की छलागं लगाई और वह 28वें स्थान पर पहुंचे, जबकि कैमरन ग्रीन ने 64 रन की लंबी छलांग गई और वह 24वें पायदान पर विराजमान हैं।

उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों में 205 रन बनाकर ये तगड़ी छलांग गई। ऑस्ट्रेलिया के पेसर नाथन एलिस ने 7 स्थान के फायदे के साथ 8वां स्थान हासिल किया, जबकि सीन ने 21 स्थान की छलांग लगाई और 23वां स्थान हासिल किया।

आईसीसी टेस्ट बैटर्स रैंकिंग के टॉप पर इंग्लैंड के जो रूट 904 रेटिंग के साथ मौजूद हैं। बैटर्स रैंकिंग में टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत एक स्थान ऊपर आगे 7वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं, इंग्लैंड के बेन डकेट ने 5 स्थानों की छलांग लगाकर 10वीं पोजिशन हासिल की।

ये भी पढ़े : नागपंचमी के अवसर पर पोड़ीदलहा मेले में अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को रैंकिंग्स में 3 स्थान का घाटा हुआ है ौर वह 769 रेटिंग के साथ 8वें पायदान पर खिसक गए। मैनचेस्टर में शानदार शतकीय पारी खेलने का रवींद्र जडेजा को फायदा मिला और वह पांच स्थान ऊपर चढ़कर 29वें पायदान पर पहुंच गए। उनके अलावा इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 8 स्थानों के फायदे के साथ 34वें स्थान पर पहुंचे।

बेन स्टोक्स को आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर्स रैंकिंग में भी 3 स्थान का फायदा हुआ, जबकि टेस्ट बॉलर्स की रैंकिंग्स में कोई बदलाव नहीं हुआ। टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह नंबर-1 पर मौजूद हैं।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments