नई दिल्ली : रोमांटिक थ्रिलर के तौर पर निर्देशक मोहित सूरी की सैयारा ने दर्शकों का दिल सही मायनों में जीत लिया है। रिलीज का दूसरा सप्ताह पूरा करने की कगार पर खड़ी अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ये मूवी अब भी ऑडियंस की फेवरेट बनी हुई है और सिनेमाघरों में इसके शो हाउसफुल जा रहे हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
रिलीज के 13वें दिन सैयारा ने एक बार से हैरान करने वाला कारोबार करके दिखा दिया है। इतना ही नहीं अब नेट कलेक्शन के मामले में इस मूवी ने हिंदी सिनेमा की दो बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़कर नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है।
13वें दिन इतनी रही सैयारा की कमाई
दूसरे वीकेंड के बाद बेशक सैयारा की कमाई का ग्राफ नीचे की तरफ आया है, लेकिन बीते मंगलवार को मूवी ने 10 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर एक बार फिर से डबल डिजिट में वापसी की है। ऐसा ही कुछ आलम रिलीज के 13वें दिन देखने को मिला है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार खबर लिखे जाने तक सैयारा ने 13वें दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 8 करोड़ की कमाई कर ली है, जोकि वीक डे के हिसाब से काफी अच्छा आंकड़ा माना जा रहा है।
सैयारा के कलेक्शन के इस आंकड़े को देखकर ये अंदाजा आसानी से लगाया जा रहा है कि अभी भी लोग भारी तादाद में इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। दूसरे बुधवार की कमाई को जोड़ दिया जाए तो अब सैयारा का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 280 करोड़ के पास पहुंच गया है। इसके साथ अहान पांडे की इस रोमांटिक फिल्म ने बॉलीवुड की इन दो बड़ी मूवीज को लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में पछाड़ दिया है।
सैयारा- 280 करोड़
तान्हाजी- 279 करोड़
कबीर सिंह- 278 करोड़
अन्य कई फिल्मों के भी रिकॉर्ड तोड़गी सैयारा
इस आधार पर ये साफ कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में सैयारा की कमाई में और भी अधिक इजाफा देखने को मिलेगा। साथ ही ये मूवी अन्य कई फिल्मों को भी लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ सकती है। बता दें कि फिलहाल सैयारा हिंदी सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने के मामले में 18वें पायदान पर आ गई है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments