खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट प्लान को फॉलो करने की वजह से लोगों की आंखों की रोशनी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। अगर आप अपनी आंखों की रोशनी को बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको अपने डाइट प्लान में थोड़े बहुत बदलाव करने की जरूरत है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
पोषक तत्वों से भरपूर शकरकंद और गाजर आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी आइसाइट के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शकरकंद और गाजर में मौजूद बीटा-कैरोटीन आपकी आंखों को स्वस्थ रखने में मददगार साबित हो सकता है।
क्या आप जानते हैं कि विटामिन सी रिच सुपर फूड्स भी आपकी आइसाइट पर पॉजिटिव असर डाल सकते हैं? अगर आप अपनी आंखों की रोशनी को सुधारना चाहते हैं, तो आपको संतरे या फिर सिट्रस फ्रूट्स को अपने डाइट प्लान में शामिल कर लेना चाहिए।
पुराने जमाने से आइसाइट को इम्प्रूव करने के लिए पालक खाने की सलाह दी जाती रही है। पालक में ल्यूटिन और जेक्सैंथिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो आंखों के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। आपको बता दें कि अंडे में भी ल्यूटिन और जेक्सैंथिन मौजूद होते हैं।
बादाम का सेवन करके भी आंखों की रोशनी को काफी हद तक सुधारा जा सकता है। दरअसल, इस ड्राई फ्रूट में विटामिन ई की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।
Comments