चेहरे पर निकले दाग-धब्बों के जाने के बाद भी उनके निशान रह जाते हैं। अगर आप भी इस समस्या को दूर कर अपनी त्वचा को बेदाग बनाना चाहते हैं, तो औषधीय गुणों से भरपूर इस फेस पैक को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं।
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको हल्दी और दही की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले एक कटोरी में एक स्पून हल्दी पाउडर निकाल लीजिए। अब इसी कटोरी में दो स्पून फ्रेश दही एड कर दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लीजिए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
आपको पोषक तत्वों से भरपूर इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर और गर्दन वाले हिस्से पर अप्लाई करना है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको इस फेस पैक को लगभग 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखना चाहिए।
जब ये फेस पैक थोड़ा-बहुत सूखने लग जाए, तब आप मुंह धो सकते हैं। फेस वॉश के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। दाग-धब्बों के निशान से छुटकारा पाने के लिए आप एक हफ्ते में एक से दो बार इस फेस पैक को यूज करना शुरू कर दीजिए।
ये भी पढ़े : डाईट में शामिल करें ये चीजें और बढ़ाये आंखों की रोशनी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हल्दी और दही, दोनों नेचुरल चीजों में पाए जाने वाले तत्व, आपकी त्वचा के लिए वरदान साबित हो सकते हैं। हालांकि, इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले आपको पैच टेस्ट करना नहीं भूलना चाहिए।
Comments