नई दिल्ली : गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले निर्देशक अनुराग कश्यप की मूवीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस बीच अब अनुराग की अपकमिंग मूवी निशानची का एलान मेकर्स की तरफ से कर दिया गया है। लंबे समय से इस मूवी की चर्चा चल रही थी और अब इस पर मुहर लग गई है। निशानची का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया और इसकी रिलीज डेट भी क्लिर कर दी गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि निशानची सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी।
निशानची की हुई घोषणा
अनुराग कश्यप की निशानची की आधिकारिक घोषणा की जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श की तरफ से दी गई है। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें निशानची का फर्स्ट लुक पोस्टर शामिल रखा है। इसके अलावा तरण ने बताया है कि 19 सितंबर 2025 को ये मूवी दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
गौर किया जाए निशानची की स्टार कास्ट की तरफ तो इसमें मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान आयूब, कुमोध मिश्रा और वेधिका पिंटू जैसे कलाकार अहम भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे। सिनेमा के मंजे हुए इन सेलेब्स के दम पर अनुराग कश्यप की ये मूवी रोमांच से भरपूर रहेगी। ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर है, जिस तरह से अनुराग की पिछले फिल्में रही हैं।
फिल्म की कहानी का प्लाट अपराध, वासना और शक्ति प्रदर्शन की थीम पर बनी हुई है। जिसमें दो जुड़वा भाइयों के बीच आपसी टकराव को दिखाया जाएगा। खुल मिलाकर कहा जाए तो मेकर्स ये दावा कर रहे हैं कि निशानची जैसे थ्रिलर ऑडियंस ने पहले नहीं देखा होगा।
ये भी पढ़े : 11 वर्षीय नाबालिक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
जॉली एलएलबी 3 से होगा क्लैश
निशानची की रिलीज की राह आसान नहीं रहने वालीं, क्योंकि अनुराग कश्यप की इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म कोर्टरूम ड्रामा जॉली एलएलबी 3 से चुनौती मिलेगी। 19 सितंबर को निशानची के अलावा अक्की के मोस्ट अवेटेड मूवी भी बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments