नई दिल्ली : Amazon की Great Freedom Festival 2025 सेल अब भारत में सभी ग्राहकों के लिए लाइव हो चुकी है। Prime मेंबर्स को पहले ही 12 घंटे की शुरुआती एक्सेस दी गई थी। इस एनुअल सेल में स्मार्ट TVs की बड़ी रेंज पर भारी छूट मिल रही, जिसमें Samsung और LG जैसे कई टॉप ब्रांड्स के OLED और Mini-LED मॉडल्स शामिल हैं। इन TVs में लेटेस्ट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी और प्रोसेसर दिए गए हैं और ये किफायती कीमतों पर उपलब्ध हैं। बायर्स मौजूदा डील्स पर अतिरिक्त बचत भी कर सकते हैं, जिसमें बैंक ऑफर्स और कूपन बेस्ड डिस्काउंट शामिल हैं। Amazon नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर्स भी दे रहा है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
ये हैं डील्स
अगर आप 40,000 रुपये से कम कीमत में स्मार्ट टीवी की तलाश में हैं, तो Amazon Great Freedom Festival सेल में कई अट्रैक्टिव डील्स मिल रही हैं, वो भी मेजर ब्रांड्स पर। कुछ मेजर डील्स की बात करें तो LG 139 55-inch UR75 Series 4K Ultra HD Smart LED TV अब 71,990 रुपये की MRP प्राइस की जगह 40,990 रुपये में मिल रहा है। इसी तरह, Redmi Xiaomi 43-inch F Series Ultra HD 4K LED Smart Fire TV को अभी सेल में 42,999 रुपये की जगह 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
अलग-अलग साइज में हैं ऑप्शन्स
ग्राहक Vu 43-inch Vibe Series 4K QLED Smart Google TV को सेल में 40,000 रुपये की जगह 24,990 रुपये में, Hisense 50-inch E63N Series 4K Google LED TV (50E63N) को 49,999 रुपये की जगह 27,999 रुपये में, BLACK+DECKER 139 cm (55 inches) A1 Series 4K Ultra HD LED Smart Google TV को 74,999 रुपये की जगह 30,999 रुपये में (कूपन समेत) और Toshiba 55-inch C450ME Series 4K Ultra HD Smart QLED TV को 69,999 रुपये की जगह 34,990 रुपये में सेल में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़े : Vivo का शानदार स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा के साथ कम कीमत में हुआ लॉन्च
यहां अतिरिक्त फायदे भी मिल रहे हैं, जिनमें एक्सचेंज ऑफर्स, नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन और कूपन बेस्ड डिस्काउंट शामिल हैं। SBI कार्ड यूजर्स अपनी खरीदारी पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टैंट डिस्काउंट (5,250 रुपये तक) भी पा सकते हैं। वहीं, Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है।
Comments