लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है. एक के बाद एक तबादले की लिस्ट जारी की जा रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है. 39 पुलिस उपाधीक्षक (डिप्टी एसपी) का तबादला हुआ है.
तबादले को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है. पुलिस उपाधीक्षक बुलंदशहर शिव ठाकुर को मंडला अधिकारी मुरादाबाद की जिम्मेदारी मिली है. पुलिस उपाधीक्षक सीतापुर दीपक कुमार द्वितीय को मंडलाअधिकारी आगरा भेजा गया है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इसी तरह सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ नेहा त्रिपाठी को पुलिस उपाधीक्षक सीतापुर की जिम्मेदारी मिली है. लखनऊ पुलिस उपाधीक्षक एसीओ की जिम्मेदारी संभल रहे गौरव कुमार शर्मा को पुलिस उपाधीक्षक नागरिक उड्डयन एयरपोर्ट लखनऊ के पद पर तैनाती मिली है. पुलिस उपाधीक्षक महोबा हर्षिता गंगवार को पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी सेवा लखनऊ भेजा गया है. मंडला अधिकारी मुरादाबाद सीमा यादव को अब सहायक सेनानायक 9वी वाहिनी पीएसी मुरादाबाद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
देखें तबादला लिस्ट
Comments