स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने 03 विशेषज्ञ चिकित्सकों व 20 चिकित्सा अधिकारियों के संविदा नियुक्ति आदेश जारी

स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने 03 विशेषज्ञ चिकित्सकों व 20 चिकित्सा अधिकारियों के संविदा नियुक्ति आदेश जारी

रायपुर, 2 अगस्त  2025 : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने तथा इनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा पदों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के विभिन्न शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में 20 संविदा चिकित्सा अधिकारियों एवं 03 संविदा विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना की गई है। इससे त्वरित और बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी तथा चिकित्सा सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाया जा सकेगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

इन चिकित्सकों को संबंधित जिलों के ग्रामीण एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला चिकित्सालयों में पदस्थ किया गया है। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा आज नवीन संविदा नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों (संविदा) के जारी आदेश में डॉ स्नेहा वर्मा, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, डॉ प्रेमचंद पोपटानी, जिला अस्पताल बेमेतरा व डॉ काशिफा रफत जिला अस्पताल जांजगीर-चांपा  में पदस्थापना की गई है।

 चिकित्सा अधिकारियों  (संविदा) में डॉ. दीपक कुमार मधुकर, डॉ. अंकुर मंडल, डॉ. पारूल चौहान, डॉ. मिनी श्रीवास्तव, डॉ केशव कुमार, डॉ. पूर्वी रंजन, डॉ. ठाकुर राम धु्रव, डॉ. अरशद आलम, डॉ आदिल मोमिन, डॉ वी वी एस अनिरूद्ध सोनी, डॉ अमिल शेख, डॉ अपर्णा पाण्डेय, डॉ रितीक प्रकाश देवांगन, डॉ. सना खान, डॉ सुनीति, डॉ हर्ष वर्धन सागर, डॉ गौरव दिलीप कुमार जाधव, डॉ चेतना साहू, डॉ पूजा श्रीवास व डॉ शशांक कुमार पंडित की पदस्थापना प्रदेश के ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा जिला अस्पतालों में की गई है।

ये भी पढ़े : रोपाई के टाइम करें ये जुगाड़, लहलहाएगी धान की फसल










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments