मिलेट फसलों को बढ़ावा देने कृषि मंत्री ने दिए निर्देश

मिलेट फसलों को बढ़ावा देने कृषि मंत्री ने दिए निर्देश

रायपुर : कृषि विभाग की बैठक में कृषि मंत्री नेताम ने खरीफ सीजन 2025 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को जैविक खेती, कोदो-कुटकी जैसी पारंपरिक एवं लाभकारी फसलों के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने उन्नत कृषि तकनीकों के प्रचार-प्रसार के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि खाद एवं बीज का समय पर और पारदर्शी वितरण सुनिश्चित किया जाए ताकि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक के किसानों को मिले।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

बैठक के दौरान उन्होंने तीनों जिलों दंतेवाड़ा,सुकमा और बीजापुर के उप संचालक कृषि से खरीफ 2025 के क्षेत्राच्छादन, मक्का व मिलेट्स के बीज भंडारण, उर्वरक भंडारण और वितरण की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति की भी समीक्षा की और योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता तथा गति लाने के निर्देश दिए। साथ ही, मृदा की सेहत को संरक्षित रखने के उद्देश्य से रासायनिक उर्वरकों के सीमित उपयोग और जैविक खादों को बढ़ावा देने पर बल दिया। बैठक में मंत्री ने उद्यानिकी क्षेत्र में रोजगार सृजन की संभावनाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने मुनगा, ऑयल पाम, मसाला फसलें एवं कोदो-कुटकी जैसे उत्पादों के माध्यम से युवाओं को उद्यमिता से जोड़ने और उन्हें तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया।

कृषि अधिकारियों ने बताया कि खरीफ 2025 के लिए बीज भंडारण एवं वितरण की समीक्षा की। दंतेवाड़ा जिले में अनाज के लिए 3480 क्विंटल का लक्ष्य रखा गया, जिसमें से 2816 क्विंटल का भंडारण और वितरण किया गया। दलहन के लिए 39 क्विंटल का लक्ष्य था, जबकि 99 क्विंटल का भंडारण और वितरण किया गया। सुकमा जिले में अनाज के लिए लक्ष्य 4680 क्विंटल रहा, जिसमें 3545 क्विंटल का भंडारण और 3162 क्विंटल का वितरण हुआ। दलहन में कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं था, परंतु 49 क्विंटल का भंडारण और वितरण किया गया।

बीजापुर जिले में अनाज के लिए 12910 क्विंटल का लक्ष्य था, जिसमें से 9938 क्विंटल का भंडारण और 3934 क्विंटल का वितरण हो चुका है। दलहन में 225 क्विंटल के लक्ष्य के विरुद्ध 68 क्विंटल का भंडारण और वितरण किया गया। मंत्री नेताम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को योजनाओं की जानकारी समय पर दी जाए और उन्हें तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जाए, ताकि उत्पादन क्षमता बढ़ाई जा सके और उनकी आय में वृद्धि हो। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदलाल मुड़ामी, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे, एडिशनल एसपी श्री आर.के. बर्मन सहित तीनों जिलों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े : दो गुटों में जमकर मारपीट,वारदात की सूचना पर पहुंचे एसडीएम-एसडीओपी पर भी पथराव










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments