CFMoto 150 Aura पुराने लुक में नए फीचर्स वाला स्कूटर पेश

CFMoto 150 Aura पुराने लुक में नए फीचर्स वाला स्कूटर पेश

 नई दिल्‍ली : पिछले कुछ सालों में कुछ बेहद पसंद की जाने वाली मोटरसाइकिलें पेश करने के बाद CFMoto ने अब नया रेट्रो-स्टाइल वाला स्कूटर, CFMoto 150 Aura को पेश किया है। इसे पूरी तरह से रेट्रो लुक दिया गया है, जिसे देखकर आप पुराने दिनों को यादों में खो जाते हैं। इसे केवल रेट्रो लुक दिया गया है, लेकिन फीचर्स सभी मॉडर्न और प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

CFMoto 150 Aura का डिजाइन

150 Aura अपने 1960 के दशक से प्रेरित डिजाइन के साथ रेट्रो स्टाइल को पूरी तरह से दिखाई देता है। इसमें गोलाकार LED हेडलैंप के साथ ही कर्व्स वाले चौड़े बॉडी पैनल और फ्लैट सीट दी गई है। इसका लुक स्कूटर लैंब्रेटा V200 या कीवे सिक्सटीज 300i से काफी मिलता-जुलता है।

CFMoto 150 Aura का इंजन

इसमें 150cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 15.8bhp की पावर और 14.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके पहियों तक पावर को बेल्ट-ड्रिवन CVT के जरिए पहुंचाया जाता है। स्कूटर का कर्ब वेट 132kg है और 12-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जिसमें डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड के तौर पर आता है।

CFMoto 150 Aura के फीचर्स

इसका लुक भले ही पुराने जमाने का लग रहा है, लेकिन इसे कई बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें 6.2-इंच का TFT डिस्प्ले, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, NFC के माध्यम से कीलेस इग्निशन और फास्ट-चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसमें Motoplay प्लेटफॉर्म के जरिए नेटिव एक्शन-कैमरा कनेक्शन और फुल-स्क्रीन नेविगेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़े : म्यूचुअल फंड SIP 5000 और 10,000 रुपये की SIP से 20 साल बाद कितना मिलेगा? यहां देखें पूरी कैलकुलेशन

कितनी है कीमत?

CFMoto 150 Aura को चीन में CNY 11,980 (करीब 1.45 लाख रुपये) में लॉन्च किया गया है। कंपनी की तरफ से अभी तक यह घोषणा नहीं की गई है कि इसे आने वाले वर्षों में भारत में लॉन्च किया जाएगा।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments