रायपुर : प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.07.2025 को अपने किराये के मकान घर उरला साई मोबाइल के पीछे अनिल एड्रे के घर में ताला लगाकर अपने गृह ग्राम सोरला जिला बेमेतरा चला गया था। कि दिनांक 31.07.2025 को सुबह 05 बजे पडोसी सूरज यादव फोन करके बताया कि आपके घर में लगा ताला टुटा हुआ है और सामान ईधर उधर बिखरा हुआ है आप आकर देख लो तब यह उसी समय अपनी पत्नि तारणी बाई साहू को लेकर अपने घर उरला वापस आया तो देखा कि इसकेे घर में रखे तीन गैस स्लेण्डर एच पी का एवं एक छोटा स्लेण्डर किमती करीबन 10,000 रू को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
प्रकरण के अज्ञात आरोपीगण का पता तलाश दौरान संदेही सागर प्रजापति, रवि प्रजापति एवं राजा टण्डन को संदेह के आधार पर थाना लाया पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया जिसके पश्चात आरोपीगणो ने अपने अपने कथन में दिनांक 30.07.2025 को एक मकान जहां ताला लगा था वहां से तीन नग बड़ा गैस स्लेण्डर एंव एक नग छोटा सलेण्डर चुराना तथा आपस में बाट लेना एवं अपने अपने हिस्से गैस सलेण्डर को पंकज आक्सीजन के पास छुपाकर रखना बताये जिसके कब्जे से सलेण्डर जप्त किया गया।।
01 सागर प्रजापति पिता राजेश प्रजापति उम्र 22 साल साकिन बी एस यू पी कालोनी उरला थाना उरला जिला रायपुर 02 रवि प्रजापति पिता रामपाल प्रजापति उम्र 18 साल साकिन अछोली गंाधी चैक थाना उरला जिला रायपुर 03 राजा टण्डन पिता गयादास टण्डन उम्र 20 साल साकिन बाजार चैक उरला थाना उरला जिला रायपुर को अपराध क्र 195/2025 धारा 331(4), 305 बी एन एस के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
ये भी पढ़े : किस समय आता है सबसे ज्यादा हार्ट अटैक ? आइए जानते हैं डॉक्टर ने क्या कहा
नाम आरोपीयान
01 सागर प्रजापति पिता राजेश प्रजापति उम्र 22 साल साकिन बी एस यू पी कालोनी उरला थाना उरला जिला रायपुर
02 रवि प्रजापति पिता रामपाल प्रजापति उम्र 18 साल साकिन अछोली गंाधी चैक थाना उरला जिला रायपुर
03 राजा टण्डन पिता गयादास टण्डन उम्र 20 साल साकिन बाजार चैक उरला थाना उरला जिला रायपुर
जप्त सम्पत्ति
तीन गैस स्लेण्डर एच पी का एवं एक छोटा स्लेण्डर किमती करीबन 10,000 रू
Comments