बस्तर : जिले में पशु चिकित्सा विभाग में 15 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। कार्यालय संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं के द्वारा जारी विज्ञापन में बताया गया है कि सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी तृतीय श्रेणी के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए मासिक मानदेय 18000 रुपए तय किया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
आपको बता दें कि यह पद 1 वर्ष के मासिक मानदेय पर भरे जा रहे हैं। साथ ही यह भी बताया गया है कि इस पद के लिए 11 अगस्त 2025, शाम 5 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे। निर्धारित तिथि व समय समाप्त होने के बाद आवेदन माने नहीं होंगे। आवेदक को मूल प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रति के साथ कार्यालय संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, जिला बस्तर में जमा करना होगा।
इन पदों के लिए निर्धारित शर्तें यह है कि कृत्रिम गर्भाधान कार्य में दक्षता एवं बस्तर जिले के मूल निवासी को प्राथमिकता दी जाएगी। सेवा अवधि के दौरान मानदेय में किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर आवेदकों का चयन किया जाएगा। इसके अलावा पूरी जानकारी बस्तर जिले की वेबसाइट पर मिल जाएगी।
ये भी पढ़े : धर्मांतरण कर चुकी 4 महिलाओं ने की हिन्दू धर्म में वापसी



Comments