रायपुर : निगम अमले ने बोरियाखूर्द एवं डुण्डा में हो रही अवैध प्लाटिंग एवं अवैध निर्माण पर कार्यवाही की।यह कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रायपुर नंदकु मार चौबे, नगर निवेशक आभाष मिश्रा, जोन 10 कमिश्नर विवेकानंद दुबे, ईई समेत पुलिस प्रशासन बल की उपस्थिति में की गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इस टीम ने कांदुल रोड जगदम्बा विहार के पास लगभग 10 एकड़ भूमि पर अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की। इस दौरान अवैध बाउण्ड्रीवाल को हटा कर रोड कटिंग किया।
इसी प्रकार डूण्डा दुर्गा विहार के पीछे लगभग 6 एकड़ भूमि पर की गयी अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की गयी है। न्यू संतोषी नगर बोरियाखूर्द में रायपुर नगर निगम से बिना अनुमति के किये गये 16 अवैध भवनों के निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही की गयी है ।



Comments