नगरी : भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मंडल नगरी के तत्वावधान में वनांचल क्षेत्र बिरनासिली केम्प और नगरी सिहावा के थानों में देश की सुरक्षा में तैनात जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लम्बी उम्र की कामना बहनों के द्वारा कि गई यह परम्परा भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की बहनें विगत छब्बीस वर्षों से कर रही है रक्षाबंधन पर जवान अपनी बहनों के पास नहीं पहुंच पाते और हमारे जांबाज सिपाहीयों की कलाई सुनी रह जाती है ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
जवानों को परिवार की कमी महसूस ना हो इसलिए भारतीय जनता पार्टी हर वर्ष पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से देश की सुरक्षा में तैनात जवानों के लिए रक्षा सूत्र भेजती है और इस परम्परा को भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा मंडल नगरी की बहनें बखुबी निभा रही हैं इस अवसर पर महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुलोचना साहु मंडल की महामंत्री हेमलता साहु देवेश्वरी साहु वरिष्ठ नेत्री प्रतिमा देवांगन अमिता दुबे जनपथ की सभापति प्रेमलता नागवंशी जिला मंत्री दिनेश्वरी नेताम सुरजोतिन साहु तेजस्विनी साहु अंचला यदू जनपद सदस्य मौसमी मंडावी लक्ष्मी ठाकरे नवागांव सरपंच नगीना सोम सती मरकाम विनिता कोठारी अम्बिका शकुन साहु देवकुंवर साहु एवं नगरी जनपथ के उपाध्यक्ष हृदय लाल साहू भी उपस्थित रहे जिनका विशेष योगदान इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रहा।



Comments