नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। रविवार को एक सिविलियन विमान ट्रंप के न्यू जर्सी स्थित गोल्फ क्लब के ऊपर प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में घुस गया।फॉक्स न्यूज की खबर के मुताबिक, यह घटना दोपहर करीब 12:50 बजे हुआ, जब एक पायलट ने बेडमिंस्टर में ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब के ऊपर लगाए गए अस्थायी उड़ान प्रतिबंध (TFR) को तोड़ दिया और घुसपैठ कर दी।
इसके बाद नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने तुरंत हरकत में आते हुए फाइटर जेट्स को गोल्फ कोर्स की ओर रवाना किया। इन जहाजों ने चेतावनी के लिए फ्लेयर्स का इस्तेमाल किया और घुसपैठिए प्लेन को प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर निकाला।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
दिन में दूसरी बार टूटी हवाई सीमा
यह घुसपैठ रविवार को दूसरी बार हुआ। गौरतलब है कि पूरे सप्ताह में प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में पांच बार अनधिकृत घुसपैठ हुई है।
ये प्लेन तब उस जोन में घुसा जब ट्रंप उस वक्त अपने गोल्फ क्लब में मौजूद थे, जैसा कि उनके सार्वजनिक शेड्यूल में दर्ज था। वह रविवार शाम को व्हाइट हाउस लौटने वाले थे। इस घटना पर व्हाइट हाउस की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है।
ये भी पढ़े : Diabetes Signs : पुरुषों में डायबिटीज की ऐसे करें पहचान
Comments