शनिवार को 100% उछाल के साथ दहाड़ी महावतार नरसिम्हा, फिल्म ने किया शानदार कलेक्शन

शनिवार को 100% उछाल के साथ दहाड़ी महावतार नरसिम्हा, फिल्म ने किया शानदार कलेक्शन

नई दिल्ली :  होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस की एनिमेटेड फीचर फिल्म महावतार नरसिम्हा ने अपने दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म प्रह्लाद की कहानी और महावतार नरसिम्हा पर आधारित है। फिल्म इतनी शानदार है कि इसे हर उम्र के लोग पसंद कर रहे हैं वहीं थिएटर में बड़ी फिल्मों के होने के बावजूद यह फिल्म दर्शको का दिल जीत रही है और ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10

सैकनिल्क के मुताबिक, 10वें दिन महावतार नरसिम्हा ने कमाई में 100% बढ़ोतरी दर्ज की है, फिल्म ने अब तक सभी भाषाओं में दसवें दिन भारत में लगभग 20.08 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का दस दिनों का कलेक्शन 87.93 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा छूएगी। महावतार नरसिम्हा ने अपने दूसरे शनिवार पिछले दिन की तुलना में इसमें 100% की बढ़ोतरी देखी गई, जब इसकी कमाई ₹7.7 करोड़ थी। आज वीकेंड है, इसलिए आज (3 अगस्त) के अंत तक महावतार नरसिम्हा की एक दिन की कमाई में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

बड़ी फिल्मों को दे रही टक्कर

किसी भी एनिमेटेड फिल्म के लिए कमाई के ये आंकड़े बेहतरीन है खासकर तब जब फिल्म को अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2, विजय देवरकोंडा की किंगडम और सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी की धड़क 2 जैसी नई रिलीज से कड़ी टक्कर मिल रही हो। महावतार नरसिम्हा ने अपने दूसरे सप्ताह में इन सभी नई रिलीज से ज्यादा कमाई की है।  

ये भी पढ़े : भारत में बढ़ रही इलेक्‍ट्रिक कारों की मांग,अगले कुछ महीनों में लॉन्‍च होंगी ये कारें

होम्बले ने अनाउंस की महावतार सीरीज

होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन ने आधिकारिक तौर पर और भी एनिमेटेड फिल्मों की एक सीरीज अनाउंस की है। इस फ्रैंचाइजी की अपकमिंग फिल्मों में महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार धावकादेश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), और महावतार कल्कि (2035-2037) शामिल हैं। यही प्रोडक्शन हाउस 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली 'कंतारा: चैप्टर 1' की तैयारी कर रहा है।                 

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments