IPL के रॉकस्‍टार प्रियांश आर्य ने टी20 में मचाया तांडव, 52 गेंदों में ठोका शतक

IPL के रॉकस्‍टार प्रियांश आर्य ने टी20 में मचाया तांडव, 52 गेंदों में ठोका शतक

नई दिल्‍ली: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के दूसरे सीजन में एक से बढ़कर एक प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के स्टार खिलाड़ी प्रियांश आर्य ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सीजन के 12वें मैच में आउटर दिल्ली वॉरियर्स के लिए अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ केवल 52 गेंदों में शतक जड़ दिया। यह उनके DPL करियर का तीसरा शतक है। उन्‍होंने 56 गेंदों में सात चौकों और नौ छक्कों की मदद से 111 रन बनाए।

आईपीएल 2025 में आर्य श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्‍स का हिस्‍सा थे। पंजाब टीम 18वें सीजन में फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा था। प्रियांश ने 17 मैचों में 179.25 की शानदार स्ट्राइक रेट से 475 रन बनाए थे। इस दौरान उन्‍होंने एक शतक भी जड़ दिया था।

आईपीएल 2025 में उनका बेस्‍ट स्‍कोर 141 रन था। आईपीएल की फॉर्म को ही प्रियांश ने डीपीएल में जारी रखा है। DPL के पिछले सीजन में भी उनका बल्‍ला जमकर चला था। उन्‍होंने दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में 608 रन कूट दिए थे। इस दौरान इस युवा बैटर ने 2 शतक भी लगाए थे।

मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी आउटर दिल्ली वॉरियर्स की शुरुआत खराब रही। सनत सांगवान पहले ही ओवर में आउट हो गए। हालांकि, प्रियांश आर्य ने करण गर्ग के साथ मिलकर 46 गेंदों में 92 रन जोड़कर टीम को मजबूती दी।

गर्ग के आउट होने के बाद भी, आर्य ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए स्टेडियम के हर कोने में शॉट लगाए। उन्होंने पारी के 17वें ओवर में अपना शतक पूरा किया और 111 रन बनाए, लेकिन डेथ ओवरों में तेजी से रन बनाने के चक्कर में अखिल चौधरी की गेंद पर आउट हो गए। आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने 20 ओवरों में 231 रन बनाए।

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News